Indore, India
Biyabani
N/A
इस क़ब्रस्तान को महुनाका क़ब्रस्तान कहा जाता है, यह इंदौर शहर का सब से बड़ा क़ब्रस्तान है , यहां शहर के अधिकांश निवासियों को सुपुर्दे-ख़ाक़ किया जाता है। छत्रीपुरा क़ब्रस्तान यहां के रहवासियों की कई-कई पीढ़ियाँ दफ़्न हो चुकीं है, शहर के विस्तार के साथ ही लोग दूर-दूर तक रहने चले गये है किन्तु मृत्यु उपरान्त उन्हे यही दफ़्न किये जाने की तमन्ना रहती है। आज इस क़ब्रस्तान मे जगह की बहुत कमी हो गई है, पहला कारण यहाँ देखरेख के अभाव मे समीप ही निर्मित कालोनियों लोगों ने ख़ाली भूमि देख अतिक्रमण कर मकान बनालिये और दूसरा कारण यहाँ कुछ रसूख़दारों ने मज़ारों (क़ब्रों) पर पक्का निर्माण कर जगह को और तंग कर लिया है।
like
दुनिया के ऐ मुसाफिर मंजिल तेरी कब्र है।
Deli
The best companies in the category 'Deli'