Khandwa, India
Civil Line
N/A
हम बात कर रहे हैं खंडवा के कलेक्टर ऑफिस की, जिसकी मजबूती, बनावट और बेहतर कारीगरी के चर्चे दूर-दूर तक होते हैं. ठोस पत्थरों को तराश कर बनाए गए इस भवन का इतिहास बहुत गौरवशाली है. आजादी के पहले अंग्रेज शासकों ने इस भवन को बनवाया था. साल 1919 में बने इस भवन को अब पूरे 100 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी यह बेहद मजबूती से जस का तस बना हुआ है. इस इमारत ने अंग्रेजों की गुलामी से लेकर आजाद भारत में अब तक कई कलेक्टर देखे हैं. इस भवन के सामने बने बगीचे में आज भी उस जमाने की तोपें रखी हुई हैं.
like
Deli
The best companies in the category 'Deli'